
राणा सांगा पर टिप्पणी करने वाले सांसद की जुबान काटने वाले को इनाम का ऐलान






खुलासा न्यूज नेटवर्क। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के मेवाड़ के राजा राणा सांगा को गद्दार कहने का मामला गर्मा गया है। देशभर में सांसद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सांसद की जुबान काटने पर 5.51 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है।
दरअसल, उदयपुर में गुरुवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उदयपुर इकाई के अध्यक्ष अर्जुन सिंह चूंडावत ने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति सांसद सुमन की जुबान काटकर लाएगा, उसे 5.51 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर दिए बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो मेवाड़ में आने वाले समाजवादी पार्टी के हर बड़े नेता का मुंह काला किया जाएगा। इस ऐलान के बाद सेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर सांसद सुमन का पुतला फूंका और उनको बर्खास्त करने की मांग की है।


