
इनामी आरोपी गिरफ्तार, सदर थाने के टॉप 10 आरोपियों में था शामिल






इनामी आरोपी गिरफ्तार, सदर थाने के टॉप 10 आरोपियों में था शामिल
श्रीगंगानगर। पुलिस ने एनडीपीएस के एक पुराने मामले में वांछित एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले साल साठ किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया था। नशे से जुड़ी उसकी एक्टिविटी के कारण उसे सदर थाना क्षेत्र के टॉप टैन आरोपियों में रखा गया था। इस पर ढाई हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। उसके खिलाफ सूरतगढ़ में भी एक मामला दर्ज है। पुलिस को गुरुवार को इस आरोपी की एक्टिविटी का पता लगाने पर उन्होंने इसकी तस्दीक की। आरोपी की लॉकेशन का पता लगने पर उसके खिलाफ पुलिस टीम ने प्लानिंग करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कैलाशचंद्र पुत्र चंपाराम बिश्नोई जोधपुर जिले के लोहावट थाना क्षेत्र के खलेरियों की ढाणी हंसादेश का रहने वाला है। उसके नशे की तस्करी से जुड़े कुछ अन्य मामलों में भी शामिल होने की संभावना है।


