[t4b-ticker]

पुलिस निरीक्षकों की संशोधित सूची जारी, बीकानेर रेंज को मिले 9 अधिकारी

पुलिस निरीक्षकों की संशोधित सूची जारी, बीकानेर रेंज को मिले 9 अधिकारी
बीकानेर पुलिस मुयालय की ओर से पुलिस निरीक्षकों की संशोधित सूची जारी की गई है। इस सूची में कुल 38निरीक्षकों के नाम शामिल हैं, जिनमें से बीकानेर रेंज को नौ पुलिस निरीक्षक मिले हैं। नए आदेशों के साथ कई अधिकारियों कास्थानांतरण बीकानेर रेंज किया गया है। सूची के अनुसार चन्द्रभान को जयपुर से बीकानेर रेंज स्थानांतरित किया गया है। वहीं हेन्द्रकुमार को एटीएस से और सुरजीत कुमार को सीआईडी से बीकानेर भेजा गया है। इसके अलावा, पहले जोधपुर के लिए प्रस्तावितसीर कौर को अब संशोधित आदेश में सीधे बीकानेर रेंज आवंटित किया गया है।सूची में एटीएस-एसओजी से इमी चंद को भी बीकानेर रेंज भेजने का आदेश शामिल है। साथ ही देवेन्द्र सोनी को जोधपुर से वापसबीकानेर रेंज में लगाया गया है। एटीएस से संदीप कुमार, अजमेर से जगदीश पांडेर और अजमेर रेंज से मलकियत सिंह को भी पुन:बीकानेर रेंज में नियुक्त किया गया है।
पुलिस मुयालय की संशोधित सूची के बाद बीकानेर रेंज में आने वाले दिनों में प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव देखने को मिल सकताहै। अधिकारियों का कहना है कि नई नियुक्तियों से रेंज स्तर पर कार्य क्षमता और निगरानी व्यवस्था को और मजबूत करने में मददमिलेगी।

Join Whatsapp