
जल जीवन मिशन की समीक्षा, प्रगति पर कलक्टर ने जताया असंतोष





बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्ध परिणाम दें। जिला कलक्टर ने सोमवार को आयोजित बैठक में जल जीवन मिशन में अब तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह सरकार की अहम योजना है, जिसके माध्यम से हर घर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जाएगी। योजना में जिले की प्रगति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि जेजेएम में पाइपलाइन बिछाने के कार्य में प्रयुक्त हो रहे पाइप की गुणवत्ता की जांच की जाए। पाइप लाइन को सडक़ के एंड प्वाइंट पर ही डाला जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे भविष्य में सडक़ की चौड़ाई बढऩे की स्थिति में लीकेज आदि से सडक़ को नुकसान नहीं हो। जिला कलक्टर ने इस योजना के तहत जन सहभागिता के लिए संबंधित एजेंसी को और अधिक प्रचार-प्रसार करने व अवेयरनेस कैंपेन चलाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि लोगों को योजना की जानकारी दें, जिससे ग्रामीण इस योजना के लिए प्रेरित हो सकें।
जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित अधिकारी योजना को गंभीरता से मॉनिटर करते हुए हर माह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला कलक्टर ने योजना के तहत पेयजल कनेक्शन से वंचित जिले की समस्त स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों ,ग्राम पंचायत भवन, हेल्थ सब सेंटर आदि की जानकारी ली तथा कहा कि मनरेगा से भी इस मिशन के लिए कार्य करवाते हुए वंचित संस्थाओं को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी को समन्वय स्थापित करने को कहा। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नित्या के, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजेश पुरोहित, अधीक्षण अभियंता डिस्कॉम लाभ सिंह मान, समन्वयक योगेश बिस्सा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

