Gold Silver

लूणकरणसर तहसील के अर्जुनसर मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समीक्षा बैठक का आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर

बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुनसर में अर्जुनसर ओर जैतपुर सेक्टर के चिकित्सा कार्मिकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे ब्लॉक स्तर से डॉक्टर शिव कुमार पंवार ओर फ़ारूक़ कोहरी बीपीएम ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की जिसमे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार प्रसार बढ़ाने, निःशुल्क जांच योजना में प्रभावी कार्य व रिपोर्टिंग, पुकार जाजम बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन सहित रजिस्टर तैयार करना, IHIP पोर्टल में दैनिक रिपोर्ट करने व 12 से 25 सप्ताह की गर्भवती महिलाओं के एनीमिया ओर इन केसेस को विशेष रूप से ध्यान देकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी से परामर्श दिलाने हेतु सहित आरसीएच, मीजल्स रूबेला अभियान, पीएमजय के कार्यो की समीक्षा भी की गई। आशा सहयोगिनीयो को आशा डायरी ओर पुकार रजिस्टर पूर्ण रूप से भरने के लिए निर्देशित किया गया ओर साथ ही ऑनलाइन पोर्टल में समस्याओं को परताराम DEO ने निस्तारित किया। समीक्षा बैठक में डॉक्टर गणेश जीनगर ओर डॉक्टर विवेक थालोड़ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी के रूप में उपस्थिति दी। चिकित्सालय में साफ सफाई और निःशुल्क दवा ओर जांच योजना, मिसिंग डिलीवरी को लेकर प्रभारी को निर्देश प्रदान किये।

Join Whatsapp 26