बीकानेर: राजस्व कार्मिक अधिकारी आज से सामूहिक अवकाश पर

बीकानेर: राजस्व कार्मिक अधिकारी आज से सामूहिक अवकाश पर

बीकानेर. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद व राजस्थान कानूनगो संघ, राजस्थान पटवार संघ की ओर से जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। कार्मिकों ने सात सूत्री मांगें नहीं मानने पर गुरुवार को सामूहिक अवकाश पर रहने की घोषणा की है। तहसीलदार मो. इम्तियाज एवं राजकुमारी ने बताया है कि राजस्थान राज्य सेवा परिषद व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में हुए समझौते का क्रियांवयन कराने के लिए ज्ञापन सौंपा है। परिषद की 7 सूत्री मांगे लंबित चल रही है। इनमें नायब तहसीलदार का पद शतप्रतिशत पदोन्नति से भरने, तहसीलदार सेवा के पद 50 प्रतिशत पदोन्नति व 50 प्रतिशत सीधी भर्ती से भरने, पटवारी, भू अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार कैडर पुन: गठित करने की मांग शामिल है। सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में गुरुवार व शुक्रवार को सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही 24 अप्रेल से प्रशासन गांव एवं शहरों के संग अभियान का बहिष्कार करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में नायब तहसीलदार भवानी शंकर, कानूनगो संघ के अध्यक्ष सतवीर सिंह शामिल रहे। उधर भू प्रबंधक विभाग बीकानेर की ओर से तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, गिरधारी सिंह, नायब तहसीलदार मौहर सिंह मीणा, भू प्रबंधक विभाग के गिरदावर हनुमान सिंह पूनिया, पटवार संघ के पटवारियों ने भी प्रदर्शन की घोषणा की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |