खुलासा की खबर का फिर असर: दुकान में काम करने वाला ही निकला चोर,डूप्लीकेट चांबी बनाकर की चोरी

खुलासा की खबर का फिर असर: दुकान में काम करने वाला ही निकला चोर,डूप्लीकेट चांबी बनाकर की चोरी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में एसी और फ्रीज चुराने वाले चार चोर आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गये। पुलिस ने इस मामले में चार जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मनोज माचरा के अनुसार अग्रवाल इलेक्ट्रोनिक्स में एसी और फ्रीज चुराने वालों में एक आरोपी इसी दुकान में काम करने वाला है। जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। माचरा के अनुसार मुख्य आरोपी विराट नगर निवासी 19 वर्षीय मनोज पुत्र श्रवण राम जाट ने दुकान मालिक प्रवीण अग्रवाल का विश्वास पात्र बनकर उससे दुकान व गोदाम की सारी जानकारी हासिल की और चाबियां लेकर डूप्लीकेट चांबी बनाकर तीन मई को रात अपने साथियों गाढ़वाला निवासी 24 वर्षीय मनेन्द्र सारण,गाड़वाला निवासी 23 वर्षीय श्रवणराम जाट,गाढ़वाला निवासी 22 वर्षीय सुरेश जाट के साथ मिलकर एससी एक टैक्सी में भरकर ले गये। इनसे दो एसी बरामद किये जा चुके है।
इस टीम को मिली सफलता
इस वारदात का खुलासा करने के लिये एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह व वृताधिकारी शहर सुभाष शर्मा की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया। थानाधिकारी मनोज माचरा के साथ हैड कानि हरिराम,महावीर प्रताप,कानि नीरज,पवन,ओमप्रकाश,विक्रम सिंह,आईदान,विनोद के अलावा साइबर सैल के हैड कानि हरिराम और दिलीप का योगदान रहा।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम,खुलासा ने प्रकाशित की खबर
आरोपियों ने तीन मई को रात करीब डेढ़ बजे को एक टैक्सी में उसे तीन एसी एक ऑटो रिक्शा में डालकर ले गये। यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद 5 मई को दुकान संचालक प्रवीण अग्रवाल ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को साक्ष्य उपलब्ध करवाएं है। जिसके दस दिनों के बाद तक कार्यवाही नहीं होने पर खुलासा ने इस खबर को प्राथमिकता से उठाया। जिसके बाद मंगलवार शाम को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |