Gold Silver

खुलासा/ उदयपुर हत्याकांड: राजस्थान ATS ने NIA के दावों को नकारा; आतंकी कनेक्शन पर कहा – हत्यारों के पाकिस्तान में संपर्क थे

कन्हैयालाल की हत्या के मामले में एक और खुलासा हुआ है। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) सूत्रों के मुताबिक आरोपी पाकिस्तान के 2 नागरिकों के संपर्क में थे। उन्होंने हत्या का वीडियो पाकिस्तान के कुछ वॉट्सऐप ग्रुप में भी शेयर किया था। इसके साथ लिखा गया था- जो ऑर्डर मिला था, पूरा किया।

वहीं, ATS ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के दावों पर भी सवाल उठाए हैं। स्टेट एजेंसी का कहना है कि NIA ने इस घटना में आतंकी संगठनों का हाथ नहीं होना बताया है, यह प्रीमेच्योर बात है, क्योंकि जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है। इधर सरकार ने शुक्रवार शाम को उदयपुर एडिशनल एसपी अशोक कुमार मीणा को सस्पेंड कर दिया गया। इससे पहले एक SHO और SI को भी निलंबित किया गया था।

इससे पहले शुक्रवार को ही इस घटना का एक CCTV फुटेज सामने आया जिसमें आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार एक बाइक से भागते दिख रहे हैं। इस बाइक का नंबर 2611 है। यह वही तारीख (26-11-2006) है जिस दिन मुंबई में आतंकी हमला हुआ था। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद मार्केट में हड़कंप मच गया था। दुकानें बंद होने लगी थीं।

Join Whatsapp 26