खुलासा: पड़ोसियों को फंसाने के लिए खुद ने रेता अपना गला, उसी Blood से लिख दिया तीन का नाम

खुलासा: पड़ोसियों को फंसाने के लिए खुद ने रेता अपना गला, उसी Blood से लिख दिया तीन का नाम

जयपुर: भरतपुर जिले (Bharatpur District) के रुदावल थानांतर्गत खेरिया क्षेत्र के ITI कॉलेज (ITI College) के मालिक के पुत्र की गला रेत कर हत्या करने के प्रयास मामले में थाना पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है. पीड़ित युवक ने पडौसी से द्वेष की भावना (Hatred) वश खुद का गला रेता ओर पुलिस को झूंठी कहानी सुना दी. यहाँ तक घटनास्थल पर अपने खून से पड़ौस के तीन जनों का नाम लिख दिया.

ITI काॅलेज के मालिक के पुत्र की ​हत्या की हुई थी कोशिश:
भरतपुर एसपी (Bharatpur SP) देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 28 मई को खेरिया स्थित ITI काॅलेज (ITI College) के मालिक के पुत्र भानु शर्मा की गला रेंत कर हत्या करने की कोशिश की सूचना फोन से मिलने पर थानाधिकारी (SHO) रूदावल मनीष शर्मा मय टीम के मौके पर पहुंचे ओर घायल भानु को पहले CHC बयाना फिर RBM भरतपुर ले जाया गया.

पर्चा बयान में भानू ने अपने पड़ोसी का नाम बताया था:
जहां प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) के बाद भानू ने पर्चा बयान में अपने पड़ोसी राम कुमार गुर्जर, सोनू गुर्जर एवं नवीन गुर्जर द्वारा गला रेतकर हत्या करने का प्रयास करना बताया. इस पर थाना रूदावल पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. SP विश्नोई ने बताया कि घटनास्थल पर भानू ने पडौसी रामकुमार, सानू एवं नवीन गुर्जर के नाम लिख रखे थे. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल को कब्जे में लेकर सूक्ष्मता से  निरीक्षण किया. मौके पर FSL भरतपुर की टीम को बुला साक्ष्य एकत्रित किये.घटना स्थल पर मिले साक्ष्य व अनुसंधान (Evidence and Research) में पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने भानू शर्मा से मनोवैज्ञानिक तरीके (Psychological Methods) से पूछताछ की तो उसने घटना खुद के द्वारा किया जाना बताया. भानू ने पडौसी रामकुमार गुर्जर से द्वेष भावना के चलते मुकदमें मे झूठा फसाने की नीयत से खुद का ही गला रेत लिया.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |