
खुलासा स्टिंग ऑपरेशन : आखिर किसकी रजामंदी से खुला बीकानेर का यह रेस्टोरेंट, कहां गए कलक्टर के आदेश, देखें वीडियो






– कुशालसिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस की प्रचार की रोकथाम के लिए शहर में लगे लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ रही है। जहां पूरे बीकानेर में जीरो मोबिलिटी घोषित कर कर्फ्यू जैसा माहौल है वहीं जयपुर रोड पर एक रेस्टोरेंट में न सिर्फ लॉकडाउन को तोड़ा गया बल्कि वहां पर सोशल डिस्टेसिंग की भी पूरी तरह बखिया उदेड़ दी। दो सौ से भी ज्यादा लोगों की मौजूदगी ने ने इलाके की पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान भी खड़ा कर दिया है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। आखिर किसकी रजामंदी से जयपुर रोड स्थित गणपति रेस्टोरेंट खुला ? इस रेस्टोरेंट के खुलने पर जेएनवीसी पुलिस सवालों के कटघेरे में है।
शहर में कोरोना वायरस का कोहराम मचा हुआ है, हर दिन 100 से अधिक कोरोना पॉजीटिव केस आ रहे है, वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन होने के बावजूद गणपति रेस्टोरेंट खुला। इतना ही नहीं यहां 200 से अधिक लोगों ने खाना खाया, ऐसे में यहां सोशल डिस्टेंस व कोविड-19 नियमों की सरेआम धज्ज्यिां उड़ी। स्थिति यह थी कि यहां जहां पैर रखो, वहीं खतरा बना हुआ था। वीडियो में साफ बयां हो रहा है कि किस तरह से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई, यहां कोई भी कोरोना का संदिग्ध हो सकता है, फिर भी सोशल डिस्टेंस लागू नहीं होना। यह अपने आप में एक चिंता का विषय है।
ना जाने इसका परिणाम कितना भयानक होगा ?
वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि गणपति रेस्टोरेंट के संचालक व कर्मचारियों में कोरोना का भय खत्म हो गया है। यहां सोशल डिस्टेंस का तो नाम ही नहीं है, जिससे कोरोना वायरस को खुद न्यौता दे रहे है। ना जाने इसका परिणाम कितना भयानक होगा। अब देखने वाला विषय यह है कि इस गंभीर मसले पर जिला कलक्टर नमीत मेहता क्या कार्यवाही करते है ?
https://www.youtube.com/watch?v=daw7W_ACyaM
https://www.youtube.com/watch?v=JmZ2HCkvuG4


