खुलासा स्टिंग : डॉक्टर बड़े या पैसों की भूख बड़ी

खुलासा स्टिंग : डॉक्टर बड़े या पैसों की भूख बड़ी

– संपादक कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
– पीबीएम में सर्जरी विभाग और आंखों के बड़े डॉक्टर ऑपरेशन करने के बदले वसूलते है हजारों रुपए
खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में धरती के भगवान कहलाने वाले कई बड़े डॉक्टर जो ऑपरेशन के बदले में मरीजों से हजारों रुपए वसूलते है। खुलासा स्टिंग में पीबीएम अस्पताल के सर्जरी विभाग और आंखों के बड़े डॉक्टरों की यह हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई है। पीबीएम में सभी प्रकार की जांचें मुफ्त में होती है, उसके बावजूद पीबीएम में भर्ती मरीजों से खुलेआम लूटमार की जाती है। यहां तक कि पीबीएम के बड़े डॉक्टर जो मरीजों को घर पर बुलाते है और ऑपरेशन कराने वाले मरीजों से हजारों रुपए वसूलते है। रुपए देने वाले मरीजों को त्वरित भर्ती करके ऑपरेशन कर दिया जाता है और अगर कोई मरीज या उसका परिजन रुपए नहीं देते है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स कोर्ट की तरह तारीख पर तारीख देते रहते है।

इस लूट-पाट पर सबकी आंखें बंद क्यों है, यह सबसे बड़ा सवाल है। सेवा नियमों के उल्लघंन के साथ साथ गरीबों से हो रही लूटमार पर जिम्मेदार आखिरकार मौन क्यों है ? खुलासा स्टिंग के तहत हम मजबूर जनता से लूटमार करने वाले डॉक्टर्स के नामों का पर्दाफाश करेंगे। खुलासा का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
अब देखने वाला विषय यह होगा कि बीकानेर में वाहवाही लूटने वाले ईमानदार संभागीय आयुक्त नीरज के पवन क्या कार्यवाही करते है ?

अगर पीबीएम में आपके साथ गलत होता है हमें बताइए
पीबीएम अस्पताल में या सरकारी तनख्वाह लेने वाले डॉक्टर्स आपसे ऑपरेशन के बदले रुपए वसूलते है या प्राइवेट लैब से जांचें करवाते है तो हमें बताए। आपके द्वारा दिए गए लूटमार संबंधित साक्ष्यों की जांच-पड़ताल करेंगे। पुष्टि होने पर कमीशनखोर डॉक्टर्स का पर्दाफाश करेंगे।
कुछ गलत होता है तो आप हमें इन नंबरों पर बताए मो..+91 76659 80000

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |