
खुलासा:बीकानेर में एस्कॉर्ट एजेंसी चला रही सैक्स रैकेट
















होटलों,रिसोर्ट और मसाज पॉर्लरों से जुड़े हुए है तार
बीकानेर। आमतौर पर बड़े शहरों में ऑनलाईन सैक्स रैकेट के जरिये कॉल गल्र्स मुहैया करवाने का चलन देखा गया है कि अब बीकानेर में एस्कार्ट एजेंसी ऑनलाईन सैक्स रैकेट चला रही है। अनैतिक काम में लिप्त इस रैकेट से जुड़े एजेन्ट वाट्सएप के जरिए ‘बीकानेर एस्कार्ट एजेंसीÓ के नाम पर ग्राहकों को कॉल गल्र्स मुहैया करवा रहे है,इस रैकेट ने अपने नेटवर्क के तार बीकानेर शहर की कई नामी होटलोंं,रिसोट्र्स और मसाज पॉर्लरों से जोड़ रखे है। जानकारी के अनुसार ऑनलाइन सेक्स रैकेट से जुड़े दलाल ग्राहकों से व्हाट्स-एप पर कॉल गल्र्स के फोटो भेजकर सौदेबाजी करते है मोबाइल पर होने वाली बातचीत रिकार्ड न हो। इस संबंध में सर्विस के एजेंट से मोबाईल कॉल किया तो उसने कहा वाट्सएप नंबर मैसेज करो,वाट्सएप मैसेज भेजा तो एजेंट ने तकरीबन दो दर्जन कॉल गल्र्स की तस्वीरें अपलोड कर कर तयशुदा रेट बता दी,यह कॉल गल्र्स कहां मुहैया होगी इसके लिये एजेंट ने आधी रकम ऑनलाईन जमा कराने के लिये बैक खाते लिंक भी भेज दिया। वाट्सएप चैटिंग के दौरान उसने बताया कि कॉल गल्र्स बीकानेर के गंगानगर रोड पर मिल जायेगी,इसके बाद रिपोर्टर ने चैटिंग आगे बढ़ाने चाही तो एजेंट समझ गया कि कोई गड़बड है इसलिये चैटिंग बंद कर दी। इस मामले की पड़ताल करने पर सामने आया कि बीकानेर की एक नहीं बल्कि दर्जनों ऐसी होटलें,रिसोर्ट और मसाज पॉर्लर है जो सैक्स रैकेट के एजेंटों और कॉल गल्र्स के ठिकाने बने हुए है। इस रैकेट से जुड़े एजेंटों ने अपना हाईटेक एलबम बना रखा है,जिसमें जिस्म फरोशी में लिप्त काल गल्र्स का बॉयोटाडा है। हैरत की बात है कि दलाल बड़े ही बेखौफ होकर शहर के नामी होटलों में कॉल गल्र्स उपलब्ध कराने की बात कहते हैं। सेक्स रैकेट माफिया ग्राहकों को लुभाने के लिए वेबसाइट पर खुलेआम अपने इस धंधे का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वेबसाइट पर महिलाओं के अश्लील फोटो लगाकर उनकी रेट भी लिखे हुए हैं। वेबसाइट पर ग्राहकों को सुरक्षा की गारंटी भी देते है। जानकारी के अनुसार ऑनलाईन सैक्स रेकेट बीकानेर में पिछले सालभर से चल रहा है,इस रैकेट से जुड़े लोगों के तार मसाल पॉर्लरों से जुड़े हुए है,इसके अलावा शहर के नजदीकी हाईवे पर बने रिसोर्ट में भी ऑनलाईन सर्विस के जरिये कॉल गल्र्स मुहैया कराई जा रही है।


