
खुलासा ऑपरेशन : कोठारी अस्ताल का सबसे बड़ा खुलासा, किस तरह आपको लूटा जाता है, देखें वीडियो





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। (कुशालसिंह मेड़तिया) बीकानेर का कोठारी मेडिकल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी कोठारी अस्ताल, कहने को भले ही एक बड़ा प्राइवेट अस्पताल और सुविधाओं के मुकाबले सरकारी अस्पतालों से अच्छा दिखता हो लेकिन यहां की रिपोट्र्स को देखकर लगा है कि यह अस्ताल भी सरकारी-करण की भेंट चढ़ चुका है। एक ऐसी ही लापरवाही का नमूना सामने आया जब एक खाजूवाला निवासी महावीर कृष्णिया ने सीबीसी की जांच करवाई। इस जांच रिपोर्ट में सिर्फ 26000 प्लेटलेट्स बताई और इसी के साथ आए एक राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल विश्वनाथ की रिपोर्ट में सिर्फ 6000 प्लेटलेट्स बताई। रिपोर्ट देख कांस्टेबल व उनके साथी के होश उड़ गए। वह तुरंत एक निजी लैब में प्लेटलेट्स की जांच करवाई तो कांस्टेबल की प्लेटलेट्स 2 लाख 60 हजार आई और उनके साथ ही तीन लाख आठ हजार आई।
इस सारे प्रकरण को लेकर जब अस्पताल के प्रबंधक से मिले तो उन्होंने टका सा जवाब दिया। इसका मतलब साफ है कि खुद अस्पताल प्रबंधन अपनी गलती माने की बजाय लीपापोती करना चाहते है। देखने की बात यह है कि प्रतिदिन यहां आने वाले हजारों लोगों को अगर इसी तरह की मशीनों से रिपोट्र्स दी जाती है जो उनके इलाज का आधार भी होती हैं। अगर ऐसा है तो क्या गारंटी है कि गलत रिपोर्ट के बावजूद भी डॉक्टर्स सही इलाज कर पाएंगे। ऐसे में इस अस्पताल में होने वाली सारी जांचे संदेह के घेरे में है और जब जांच करने वाली मशीनरी पर ही प्रश्न चिन्ह है तो यहां होने वाला इलाज मरीजों के हित में कैसे हो सकता है। यह पहला मामला नहीं है, ऐसे मामले सामने आते रहे है जो मानवीय जीवन को खतरा है।
खुलासा न्यूज़ बातचीत में खाजूवाला निवासी महावीर प्रसाद ने बताया कि कोठारी हॉस्पीटल में 3 नवंबर को रावतसर निवासी सुभाष कोठारी अस्पताल में एडमिट हुआ था। यहां पर उनकी जांच करवाई तब डेंगू बताया गया और प्लेटलेट्स 20 हजार बताई गई और खून कम होना बताया गया। तब सुभाष ने व्हाट्सएप में बने गु्रप में जानकारी साझा करते हुए बताया कि सख्त ब्लड की आवश्यकता है। ऐसे में वह अपने साथी कांस्टेबल विश्वनाथ के साथ कोठारी हॉस्पीटल पहुंचा और हॉस्पीटल प्रबंधक से प्रकरण की जानकारी लेते हुए प्लेटलेट्स देने की बात कही। प्रबंधक के कहने पर उन्होंने इसी अस्पताल में दोनों ने प्लेटलेट्स संबंधी जांच करवाई तो इस जांच रिपोर्ट में सिर्फ 26000 प्लेटलेट्स बताई और साथ आएपुलिस में कांस्टेबल विश्वनाथ की रिपोर्ट में सिर्फ 6000 प्लेटलेट्स बताई गई। जब उन्होंने रिपोर्ट देखी तो एकबारगी उनके होश उड़ गए। इसके बाद दोनों ने एक निजी लैब में प्लेटलेट्स की जांच करवाई तो कांस्टेबल की प्लेटलेट्स 2 लाख 60 हजार आई और उनके साथ ही तीन लाख आठ हजार आई। उन्होंने बताया कि कोठारी हॉस्पीटल जांच के नाम लूट मचा रखी है। इस पूरे प्रकरण को लेकर कल वह कलक्टर नमित मेहता से भी मुलाकात करेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=tG82UnywRqg
https://www.youtube.com/watch?v=tG82UnywRqg


