
खुलासा मेगा ट्रेड फेयर मेला : आज अंतिम मौक़ा, शाम 4 बजे तक ले जाइए लक्की ड्रा कूपन, 7 बजे DC नीरज निकालेंगे लक्की ड्रा कूपन






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सादुल क्लब मैदान में लगे मेगा ट्रेड फेयर का आज यानी रविवार को अंतिम दिन है । ख़रीददारी व गगनचुंबि झूलों का आनंद उठा सकते हो ।
मेगा ट्रेड फेयर में संभव अस्पताल शिवम् रेजिडेसी के तरफ से महिलाओं व पुरुषों के लिए लकी ड्रा कूपन नि:शुल्क दिये जा रहे है। जिसमें स्मार्ट फोन से लेकर कई उपहार निकाले जायेेंगे। खुलासा न्यूज पोर्टल के संपादक कुशाल सिंह मेडतिया ने बताया कि आज शाम 4 बजे तक लक्की ड्रा प्राप्त कर सकते हो । अगर आप अब तक मेगा ट्रेड फेयर में नहीं आये तो अभी आकर अपना लकी ड्रा कूपन लेकर जाये।आज शाम 7 बजे DC नीरज के पवन लकी ड्रा कूपन निकालेंगे ।
शिवम रेजिडेसी की लकी ड्रा मे मेगा प्राइज के रूप में एलईडी टीवी 10 , मिक्सर ग्राइंडर 10 , चाय की केतली 10 , सैंडविच लेकर 10 , लंच बॉक्स 30, कॉफी मग 20 , टी शर्ट 20 इसके अलावा मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयर बर्डस, मिक्सर ग्राइण्डर, • टी केटल, आयरन सैंडविच मेकर, सिलिंग फैन व 20 अन्ये पुरस्कार मिलेंगे। ढेरों पुरस्कार जीतने का मौक़ा आज शाम 7 बजे तक है


