
खुलासा लाइव वीडियो- बीकानेर में यहां चल रहा है गोरखधंधा, पढि़ए पूरी ख़बर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक तरफ जहां केंद्र सरकार सामथ्र्यवान लोगों से एलपीजी की सब्सिडी स्वेच्छा से छोडऩे की अपील कर रही है, ताकि गरीबों के घरों में एलपीजी गैस का कनेक्शन दिया जा सके। वहीं दूसरी ओर बीकानेर में गैस की कालाबाजारी जोरों पर है। गैस रिफिलिंग का धंधा करने वाले लोगों को आखिरकार गैस सिलेंडर कहां से उपलब्ध हो रहे हैं, यह अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रश्न है। अगर गैस सिलेंडर की कालाबाजारी नहीं होती, तो गैस रिफिलिंग का अवैध धंधा नहीं चलता। इससे कि किसी गरीब के घर में एलपीजी का कनेक्शन हो जाता। गोगागेट के आस-पास क्षेत्रों में अवैध रूप से एलपीजी गैस के रिफिलिंग का धंधा जोरों से चल रहा है। लेकिन इन पर प्रशासनिक कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
पाठक ने खुलासा को दी सूचना, खुलासा ने की पड़ताल
रानीबाजार स्थित रामदेव टैन्ट हाऊस स्थित सामने गली में एक गैस रिफलिंग की यूनिट है, जिससे लगातार वाहनों में घरेलू गैसे भरी जाती है। इस बारे में एक जागरूक पाठक ने खुलासा न्यूज़ को जानकारी दी। इसका सच जानने के लिए खुलासा की टीम जब रानीबाजार स्थित रामदेव टैन्ट हाऊस स्थित सामने गली में पहुंची तो पता चला कि पिछले काफी समय से यहां पर वाहनों में घरेलू गैसे भरी जाती है। बताया जाता है कि यहां पर जैसे ही कोई वाहन गैस रिफलिंग के लिए आता है, तो पाइप से जरूरत के मुताबिक गैस भर दी जाती है।
https://www.youtube.com/watch?v=Gtws0uOD43E&feature=youtu.be

