
खुलासा इम्पैक्ट : बीकानेर में मुस्लिम नेताओं से मिले सीएम अशोक गहलोत






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के दौरे पर आये सीएम अशोक गहलोत के स्वागत सत्कार करने में वालों में कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं की गैर मौजूदगी के बारे में खुलासा न्यूज़ ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की ।
इस खबर के बाद अभी अभी सीएम अशोक गहलोत बीकानेर के मुस्लिम नेताओं से मिले है ।
बता दें कि नगर विकास न्यास चैयरमेनशीप की मांग पर अड़े कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिये सीएम गहलोत के बीकानेर दौरे का बहिष्कार कर किया था ।
यह भी बात सामने आई है कि शुक्रवार की शाम हसनैन चैरिटेबल ट्रस्ट में हुई कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं की मिटिंग में फैसला कर लिया गया था कि सीएम के आगमन पर उनके दौरे का बहिष्कार किया जायेगा। इसी के तहत बहिष्कार किया । परिणाम यह रहा की आख़िरकार CM को मुस्लिम नेताओ से बुलाना पड़ा ।


