
खुलासा : बीकानेर कर्फ्यू क्षेत्र में रात 3 बजे निकाला जाता है गुटखा जर्दा, कलक्टर गौतम करेंगे कार्यवाही ?
















– सीएम गुटखे के बिक्री रोकने को लेकर गम्भीर
– इधर बीकानेर में गुटखा व्यवसायियों के वारे न्यारे
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना के कहर के चलते जहां आमजन की अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई है, वहीं कुछ व्यापारियों की चांदी हो रही है। यहां तक कि यह व्यापारी कफ्र्यू वाले क्षेत्र में बाज नहीं आ रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्फ्यू क्षेत्र स्थित कोटगेट इलाके में गुटखे-जर्दे के दो बड़े थोक व्यापारी गुटखे-जर्दे और सिगरेट की गाडिय़ां लोड करवाते है। इन व्यापारियों के दो गोदाम है जो सुबह तीन बजे से पांच बजे तक खुलते है। इसमें कई अधिकारी व नेता भी शामिल है। ऐसे में कैसे हो कार्रवाई भी? अब देखने वाला विषय यह है कि जिले के ईमानदार जिला कलक्टर इस गंभीर मसले पर क्या कार्यवाही करते है ?
सीएम गुटखे के बिक्री रोकने को लेकर गम्भीर लेकिन यहां…
संकट के दौर में सीएम अशोक गहलोत गुटखे के बिक्री रोकने के लिए बेहद गंभीर है। लेकिन कफ्र्यू वाले क्षेत्र में रात्रि को तीन बजे गुटखे-जर्दे के दो बड़े थोक व्यापारी गुटखे-जर्दे और सिगरेट की गाडिय़ां लोड करवाते है और निकालते है। पुलिस को इस तरह की भनक है या नहीं, यह भी चर्चा का विषय है। पाबंद के बावजूद के धड़ल्ले से गुटखे-जर्दे और सिगरेट की बिक्री कैसे हो रही है ? खुलासा को कई सजग नागरिकों ने अलग-अलग क्षेत्रों से वीडियो बनाकर भेजे जिसमें दुकानदार खुल्लेआम गुटखे बेचते नजर आ रहे है।
यह चल रही है रेट
जानकारी मिली है कि गुटखों को लेकर डेढ़ गुना तक ज्यादा किमतें वसूली जाती है। रजनीगंधा तुलसी का जिपर 65 की बजाय 90 रुपए, रजनीगंधा तुलसी का पैकेट 1200-1300 की बजाय 2100 रुपए वहीं अन्य प्रकार के गुटखे भी डेढ़ गुना ज्यादा कीमतें वसूली जा रही है। इसकी शिकायतें बार-बार सोशल मीडिया के द्वारा अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद भी ना के बराबर है।


