खुलासा ग्राउंड रिपोर्ट : बारिश ने खोली बीकानेर निगम की पोल

खुलासा ग्राउंड रिपोर्ट : बारिश ने खोली बीकानेर निगम की पोल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शुक्रवार शाम झमाझम बारिश के बाद पूरा शहर तरबतर हो गया। बारिश ने नगर निगम प्रशासन की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। शहर के अधिकतर हिस्सों में सीवरेज जाम हो गई, नालों से गंदा पानी उफन कर सडक़ों पर फैल गया। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। यहां तक कि तेज बारिश के बाद कोटगेट से केईएम रोड तक सडक़ पर पानी ही पानी हो गया। वहीं सूरसागर के पास, कलक्टरी परिसर में भी चारों तरफ पानी नजर आया। राहगीरों को गंदे पानी से सामना करना पड़ा। बारिश ने ही शहर में तबाही मचानी शुरू कर दी है। शहर के अधिकांश नालों की सफाई महीनों से नहीं होने के कारण बारिश होने पर नाला का कचरा और गंदा पानी मुहल्ले की सडक़ों पर बहने लगा। नगर निगम बीकानेर के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी ।

https://www.youtube.com/watch?v=zy8cq4yljdc

चांदमल बाग के सामने बड़ी समस्या
गंगाशहर के सुजानदेसर, चौपड़ा बाड़ी, ब्राह्मणों और भार्गव मोहल्ले के करीब 1700 घरों में रहने वाली 8500 की आबादी के लिए चांदमल बाग के सामने 150 बीघा में फैला गंदा पानी बड़ी समस्या है। शाम को बारिश शुरू होने के साथ ही इन मोहल्लों में रहने वाले लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |