Gold Silver

बज्जू में सांड प्रकरण को लेकर हुआ खुलासा, पुलिस ने बताई यह वजह,

बज्जू/बीकानेर जिले के बज्जू थाना इलाके में उस समय हडक़ंप मच गया जब लोगों ने देखा कि एक सांड के मुंह में खून आ रहा था वह बुरी तरह तडफ़ रहा था। इसे देखकर लोगों को आक्रोश फूट गया और उन्होंने प्रदर्शन किया और आरोपियों को पकडऩे की मांग की तथा भविष्य में ऐसी घटना नहीं होने की मांग करने लगे। जब इस बारे में खुलास ने बज्जू पुलिस ने बात की तो सामने आया कि खेतों में अभी चने की खेती खड़ी है जिसको जंगली सूअर खा जाते है इससे परेशान काश्तकार जमीन में पोटाश दबाता है जिससे खाने पर विस्फोट होता है और इस तरह से जंगली सूअर से खेती को बचाया जा रहा है। इसी दौरान कोई अन्य पशु के मुंह में आ जाता है जिससे उसके मुंह में विस्फोट हो जाता है। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन इस तरह की घटना बार बार होना कही ना कही कोई बड़ी घटना की ओर इंग्ति करती है। दो दिन पहले भी इसी तरह की घटना हुई जिसमें पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया और उनको जेसी करवा दिया है। लेकिन इस घटना में अब तक किसी ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट नहीं दी है जिससे कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है पहली घटना भी इसी स्थान पर एक नन्दी के मुंह में बारुद लगा बलास्ट कर दिया गया। इस हादसे में नन्दी की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है तथा जांच पड़ताल करने में जुटी है। गौरतलब है कि इसी तरह से बज्जू थाना क्षेत्र में आरडी 860 पर एक नन्दी को इसी तरह से मारने का प्रयास किया गया था। किंतु उसकी जान तो बच गई, किंतु मुंह बुरी तरह से झुलस गया था। आज भी वह जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है। इसको लेकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद करने के साथ मार्ग को भी अवरुद किया था।

Join Whatsapp 26