
निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने पहुंचे रेवंतराम छोटे भाई से मिलकर हुए भावुक, दोनों भाईयों की आंखों में झलकें जीत के आंसू, बोले- बेनीवाल अब जीरो पर आ गए






खुलासा न्यूज नेटवर्क। नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा के रेवंतराम डांगा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(रालोपा) की कनिका बेनीवाल को 13901 वोटों से हरा दिया। जीत के बाद रेवंतराम निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने पहुंचे तो छोटे भाई प्रताप डांगा से मिलकर भावुक हो गए। दोनों भाइयों की आंखों से जीत की खुशी के आंसू निकले। इस मौके पर रेवंतराम ने कहा- चुनाव जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस बार खींवसर जीता है। यह खींवसर की जनता का चुनाव था, प्रतिनिधि के तौर पर मेरा सिर्फ नाम है। अब यहां की जनता के बीच रहूंगा। जनता के बताए अनुसार चलकर जनता की सेवा करेंगे। सबका विकास करने की दिशा में काम करेंगे। किसानों की समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता होगी। पानी की समस्या को दूर करेंगे। हमारे क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए काम करेंगे। सरकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने का काम करेंगे।
बेनीवाल जीरो पर आ गए
रालोपा के हनुमान बेनीवाल से जुड़े सवाल पर नवनिर्वाचित विधायक डांगा ने कहा- किसी भी पार्टी का भविष्य जनता तय करती है। देख लो ये(रालोपा) जीरो पर आ गए। हमेशा गठबंधन से जीता। कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस से गठबंधन कर लिया, हर बार गठबंधन से ये जीत जाते हैं। इस बार जनता की फाइट थी, सीधी फाइट में हजारों वोटों से जनता की जीत हुई है।
इन प्रत्याशियों में हुई थी टक्कर
बता दें कि खींवसर विधानसभा सीट के उपचुनाव कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल, भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा समेत कुल 12 प्रत्याशी के बीच मुकाबला था। प्रमुख दलों के अलावा राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से किशनाराम, भारतीय रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) से भीमरतन और जगदीश, ओमप्रकाश सैन, जैताराम, नेमीचंद, राजकुमार, राकेश व रामबाबू भी मैदान में उतरे थे।


