Gold Silver

भाकर के 38 वर्ष की देश सेवा के बाद सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन

भाकर के 38 वर्ष की देश सेवा के बाद सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन

 खुलासा न्यूज़। गांव सिरसला, चुरू के श्री प्रताप भाकर बी.एस.एफ. से सेकन्ड-इन- कमाण्ड के पद से 38 वर्ष की देश सेवा के बाद सेवानिवृत्त होकर अपने निज निवास पहुंचने पर परिवार व ग्रामवासियों ने उनको मालाऐं पहनाकर स्वागत किया और उन्हें  उनकी सुखद सेवानिवृत्ति पर बधाईयां व सेवानिवृत्ति उपरान्त दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी । श्री सुभाष भाकर निदेशक संस्कार एवम बचपन स्कूल ने माला पहनाई और कहा कि श्री प्रताप भाकर एक कर्मठ एवम सिद्धांतवादी व्यक्ति हैं इन्होंने सेवाकाल में विभिन्न पदों पर रहते हुए हिन्दुस्तान की सरहदों की रक्षा के साथ-साथ लम्बे समय तक आंतरिक सुरक्षा ड्यूटीयों पर भी रहे । श्री भाकर करीब 11 वर्षों  तक जम्मू व कश्मीर में तैनात भी तैनात रहे। उल्लेखनीय है कि श्री प्रताप भाकर को विभिन्न सेवा पदकों व प्रशस्ति पत्रों के साथ महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुलिस मेडल फार गैलेन्ट्री तथा सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस मेडल फार मेरिटोरियस सर्विस से सम्मानित किया जा चुका है । श्री भाकर 30 अप्रैल 2025 सी एस एम टी टेकनपुर से द्वीतीय कमान अधिकारी (प्रशासन) के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। श्री सुभाष भाकर के साथ उनके परिवार के सदस्य श्री कैप्टन रामकरण भाकर, श्री कर्नल शिवचन्द भाकर,मामराज भाकर, जयचन्द भाकर,बीरबल भाकर,दीपचंद भाकर,सोहनलाल भाकर, महेंद्र भाकर, देवकरण भाकर, जयकरण भाकर, जयप्रकाश भाकर,अनिल भाकर,शीशराम भाकर,सज्जन सिंह भाकर व बजरंग भाकर ने श्री प्रताप भाकर को माल्यार्पण कर बधाई व शुभकामनाएं दी।

Join Whatsapp 26