
सेवानिवृत अध्यापिका ने दी अपने पांच महीने की पेंशन






बीकानेर। कोरोना संक्रमण के चलते देश पर आएं संकट में उद्योगपतियों के साथ साथ अब आमजन भी अपनी भागीदारी निभा रहे है और वे प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता राशि प्रदान कर रहे है। बीकानेर की सेवानिवृत अध्यापिका विमला वर्मा ने अपने पांच माह की पेंशन प्रधानमंत्री राहत कोष में प्रदान की है। जिसका एक लाख रू पये का चैक गुरूवार को 79 वर्षीय विमला के पुत्र ओमप्रकाश वर्मा ने स्वर्णकार समाज के दो युवा कृष्ण कुमार डांवर व श्रवण कूकरा की प्रेरणा से जिला कलक्टर क ुमारपाल गौतम को उनके कार्यालय में सौंपा। जिला कलक्टर ने उनकी इस सहयोग की प्रशंसा की।


