जयपुर में रिटायर्ड फौजी ने की फायरिंग:रेस्त्रां में फूड डिलीवरी में देरी पर कहासुनी में पिस्टल से किया हवाई फायर - Khulasa Online जयपुर में रिटायर्ड फौजी ने की फायरिंग:रेस्त्रां में फूड डिलीवरी में देरी पर कहासुनी में पिस्टल से किया हवाई फायर - Khulasa Online

जयपुर में रिटायर्ड फौजी ने की फायरिंग:रेस्त्रां में फूड डिलीवरी में देरी पर कहासुनी में पिस्टल से किया हवाई फायर

जयपुर। शहर के करधनी इलाके में एक रिटायर्ड फौजी ने बीती देर रात को एक रेस्टोरेंट के बाहर हवाई फायर कर दिया। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक लाइसेंसी पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस और दो मैग्जीन जब्त की है। इस संबंध में दुकानदार ने रिपोर्ट देने से इंकार कर दिया। ऐसे में करधनी थाने के सब इंस्पेक्टर मोतीलाल शर्मा की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
यह है पूरा मामला
थानप्रभारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नरेश तंवर (38) है। वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुका है। मूल रुप से सीकर जिले में डाबला का रहने वाला है। जयपुर में करधनी इलाके में करणी पैलेस के पास मनु एनक्लेव में रहता है। वह निजी सुरक्षा कर्मी (पीएसओ) का काम करता है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे वह रावण गेट के पास न्यू महावीर रबड़ी भंडार पर खाना लेने गया था।
वहां खाना तैयार कर डिलीवरी करने में देर होने पर नरेश तंवर की दुकान संचालक शक्ति सिंह और उसके कर्मचारियों से कहासुनी हो गई। मामला बढऩे लगा तब तैश में आकर नरेश तंवर ने दुकान पर मौजूद लोगों को डराने के लिए अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर कर दिया। इससे वहां मौजूद लोगों में हडक़ंप मच गया।
हवाई फायर के बाद मौके से भागा नहीं, खड़ा रहा
घटना के बाद रेस्त्रां मालिक शक्ति सिंह ने करधनी थाने में फोन कर सूचना दी। कुछ मिनटों में पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब आरोपी नरेश तंवर घटनास्थल पर ही मौजूद था। जानकारी के अनुसार नरेश नशे में था। पुलिस उसे पकडक़र थाने ले गई। मेडिकल करवाया। केस दर्ज कर उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी जांच हैडकांस्टेबल मनोज यादव को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26