
रिटायर्ड एम्पालॉईज एसोसिएशन बीकानेर ने अपने मांगों को लेकर बैठक का आयोजन किया






बीकानेर। एसोसिएशन बीकानेर की बेठक केन्द्रीय बस स्टैंड पर कामरेड रामेश्वर खीचड़,देवीलाल नाई,लीलाकृष्ण जी की अध्क्षता में मासिक बैठक हुई। शाखा सचिव गिरधारीलाल ने दो माहजनवरी, फरवरी की पेंशन अभी तक नहीं मिलने बकाया भुगतानों,डे,नाईट अंतर राशि,जीएच ,डी आर हायर पेंशन,ओवरटाइम, स्थानीय समस्त राजनीतिक घोषणाओं,निगम की आर्थिक पतली हालत,स्थिति,सरकार व रोडवेज निगम की नीतियों,अव्यवस्थाओं इत्यादि पर विस्तार से चर्चा कर सूचित किया मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलनों के लिए तैयारी करने का कहा। सचिव ने वर्ष 2022 (जनवरी सेदिसंबर)व तक का आय-व्यय ब्योरा प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने स्वीकृति दी गई। सभा को किसन सिंह चौहान, देवीलाल नाई,घनश्याम शर्मा,सरदार सतनाम सिंह,मोहर सिंह, रामेश्वर खीचड़ नेताओं ने ओवरटाइम गलत बनाने,मांगी गई सूचनाएं नहीं देने,डे नाईट अलाऊंस 1997 से अंतर राशि विभिन्न बकाया एरीयर भुगतान शीघ्रातिशीघ्र करने जैसे मुद्दों पर चर्चा कर प्रशासन को ज्ञापन देने का कहा गया। इन सभी ने आगामी आंदोलनों के लिए करमचारियों को तैयार रहने का कहा गया। अध्यक्ष मंडल की अनुमति से सधन्यवाद देते हुए आज की सभा को यही विराम देने की घोषणा की गई।


