सेवानिवृत्त चिकित्सक ने की देहदान,समाज में जागृति का दिया संदेश

सेवानिवृत्त चिकित्सक ने की देहदान,समाज में जागृति का दिया संदेश

खुलासा न्यूज,बीकानेर। देहदान को लेकर बीकानेर के रिटायर्ड डॉक्टर ने अनूठी पहल की है। डॉक्टर के पुत्र ने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उनके निधन के बाद उनकी देह को बीकानेर के मेडिकल कॉलेज को सौंपा है। अपने पिता की दे को मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को सौंपने के बाद परिवार के सदस्य भावुक नजर आए। एमएम ग्राउंड के पास रहने वाले डॉक्टर ओ पी जावा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे जावा की इच्छा के अनुसार परिजनों ने देहदान करने की सकारात्मक पहल की है। समाज में जागृति लाने और मेडिकल छात्रों के शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जावा ने अपनी मृत्यु के बाद देह दान करने की इच्छा जताई थी। जावा की इच्छा पर उसके परिजनों ने मेडिकल कॉलेज को देहदान किया। मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉक्टर राकेश का कहना है कि इससे मेडिकल छात्र छात्राओं को शुरुआत ही शरीर रचना को समझाने की बाद ही होती है और शरीर रचना को समझने के लिए मानव शरीर ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोगों को आगे आकर देहदान की महत्ता को समझना होगा ।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |