साइबर ठगी के शिकार हुए रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी, अकाउंट से निकले 2 लाख 4 हजार रुपए

साइबर ठगी के शिकार हुए रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी, अकाउंट से निकले 2 लाख 4 हजार रुपए

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। चूरू जिले में साइबर ठग नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। चूरू के शर्मा कॉलोनी निवासी रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने 11 जनवरी को कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

 

डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरड़क के अनुसार, शर्मा कॉलोनी निवासी सूर्यप्रकाश त्रिवेदी (65) ने मामला दर्ज करवाया कि उनका एसबीआई बैंक की कलेक्ट्रेट शाखा में अकाउंट है। 9 जनवरी को योनो एसबीआई एप के पेन कार्ड अपडेट करने के लिए मोबाइल में एक लिंक आया। जिस पर क्लिक किया तो खाते के यूजर नेम और पासवर्ड मांगे गए। उसको डालने के बाद ओटीपी आया। जिस पर उन्होंने ओटीपी डाला तो इनवेलिड बताया। जब उन्होंने प्रोसेसर दोबारा किया तो उनके खाते से 2 बार 24 हजार 998 रुपए और बाद में एक लाख 79 हजार 990 रुपए निकलने का मैसेज आया। इस तरह कुल 2 लाख 4 हजार 988 रुपए उसके खाते से कट गए। इसके बाद फ्रॉड करने वाले व्यक्ति ने एसबीआई का कर्मचारी बनकर यह सूचना भी दी कि उनके खाते से रुपए कट चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच कोतवाली सीआई महेन्द्र कुमार कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |