रिटायर्ड एकाउंटेंट की पत्नी की छत्त से गिरने से हुई मौत

रिटायर्ड एकाउंटेंट की पत्नी की छत्त से गिरने से हुई मौत

श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर कस्बे में रविवार शाम मकान की छत से गिरकर महिला की मौत हो गई। महिला मानसिक रूप से परेशान थी। घटना कस्बे के वार्ड 19 में हुई। महिला के पति रिटायर्ड एकाउंटेंट है। शनिवार शाम महिला किसी काम से घर के ऊपर की मंजिल पर गई थी। वह मकान के बाहर की तरफ बने छज्जे पर जाकर खड़ी हुई। इसी दौरान अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह सड़क पर आ गिरी।
मौके पर एकत्र हुए लोग
महिला के सड़क पर गिरने के साथ ही लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में सोमवार को महिला के पति राजेश अबरोल की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसमें कहा गया कि उसकी पत्नी मंजू बाला पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थी। रविवार शाम मकान की ऊपर की मंजिल पर गई थी। इस दौरान बैलेंस बिगडऩे से वह सड़क पर आ गिरी।
सिर पर गंभीर चोट से हुई मौत
जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें वार्ड 19 में महिला के छत से गिरने की सूचना मिली। महिला के परिजन उसे रविवार रात सरकारी अस्पताल लेकर आए थे। यहां डॉक्टरों के उसे मृत घोषित करने पर शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। सुबह महिला के पति ने रिपोर्ट दी है। मौका देखने के बाद ही इस बारे में साफ तौर पर कुछ कहा जा सकेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |