चूरू जिले की छ: सीटों के नतीजे घोषित, जानें कौन कहां से जीता

चूरू जिले की छ: सीटों के नतीजे घोषित, जानें कौन कहां से जीता

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले की छ: सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। चूरू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हरलाल सहारण ने 6874 वोट से जीत दर्ज की है। वहीं रतनगढ़ सीट से कांग्रेस के पूसाराम गोदारा ने भाजपा के अभिनेष महर्षि को 29663 वोट से हराया। सुजानगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल 2453, सरदारशहर से कांग्रेस प्रत्याशी 22332 वोट से जीते हैं। तारानगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बुडानिया ने पूर्व मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ को 10345 वोट से हराया। सादुलपुर सीट से बसपा प्रत्याशी मनोज न्यांगली ने 2574 वोट से जीत दर्ज की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |