
सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव के कल आएँगे नतीजे, बीकानेर के सट्टोरियों ने लगा रखे है करोड़ों के दाव!





खुलासा न्यूज़, बीकानेर । चूरू जिले के सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव 2022 की मतगणना गुरुवार को होगी। वोटों की गिनती शहर की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच ईवीएम स्ट्रोंग रूम में कैद हैं। यहां बीएसएफ, आरएसी और राजस्थान पुलिस की टीम तैनात है। इसके अलावा कड़ी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि 8 दिसम्बर को सरदारशहर उपचुनाव के 10 प्रत्याशियों के भाग्य का यहां फैसला हो जाएगा। मतगणना 2 कमरों के 20 टेबल पर होगी। जिनमे 10 टेबल आरओ और 10 टेबल एआरओ के कक्ष में होंगे। शाम करीब 4 बजे तक रिजल्ट आएगा। मतगणना में नियुक्त सभी कर्मचारियों को कोरोना की बूस्टर डोज लगवाई जा चुकी है। पोस्टल बेलेट की गिनती आरओ के कमरे में होगी। सरदारशहर विधायक पं. भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद यहां 5 दिसम्बर को 295 मतदान केन्द्रो पर 72.09 प्रतिशत मतदान हुआ था। यहां कांग्रेस के अनिल शर्मा, भाजपा के अशोक पींचा और आरएलपी के लालचंद मूण्ड के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
कल आएँगे नतीजे, बीकानेर के सट्टोरियों ने लगा रखे है करोड़ों के दाव!
इस चुनाव पर बीकानेर के सट्टोरियों ने 10 करोड़ों के दाव लगाये है। अभी कांग्रेस और बीजेपी के बराबर भाव चल रहे है ।
चुनावी सट्टा जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार चुनावी घमासान में इस बार भी कांग्रेस का पलड़ा रहेगा। इसलिये सट्टोरियों ने कांग्रेस की जीत पर करोड़ों के दाव लगाये है। हालाँकि यह चुनाव त्रिकोणीय है । चुनावी मैदान में भाजपा, कांग्रेस और रालोपा के प्रत्याशियों समेत कुल दस प्रत्याशी हैं।


