लो जी बंसल ग्रुप के चौथे साप्ताहिक ड्रा का घोषित हुआ परिणाम,कही आप तो नहीं लक्की विजेता

लो जी बंसल ग्रुप के चौथे साप्ताहिक ड्रा का घोषित हुआ परिणाम,कही आप तो नहीं लक्की विजेता

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बंसल ग्रुप के फैस्टीवल धमाका उत्सव का चतुर्थ साप्ताहिक ड्रा आज रोशनीघर चोराहा स्थित शोरूम बंसल गारमेंट्स पर निकाला गया। इसमें 101 प्राईजेज का ड्रा निकाला गया। इसमें प्रथम पुरूस्कार ÓÓप्रेस्टिज 20 लीटर कन्वेक्शन ओटीजीÓÓ कूपन सं. 17724 सुशीला के निकला , दितीय पुरस्कार ÓÓकेनस्टार इन्डक्शन कुक टॉप Ó कुपन नंबर 20893 अंजू कुमावत को एवं कूपन नंबर 16962 टीना वर्मा के निकला। साथ ही केनस्टार आयरन (05), मिल्टन कैम्पर -5 लीटर (11), प्रेस्टिज हैण्ड ब्लेण्डर -31 तथा बाउल सेट -51 के पुरस्कार भी ड्रा द्वारा निकाले गये ।बंसल ग्रुप के एम.डी. सुशील बंसल ने बताया है कि आयोजन 20 नवम्बर 2020 तक चलेगा। प्रत्येक सप्ताह 101 प्राईज निकाले जायेंगे, बम्पर ड्रा 23 नवम्बर को निकाला जायेगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार बजाज सिटी 100 बाईक, व दिर्तीय पुरस्कार में दो-केनस्टार के माइक्राँओवन निकाले जायेंगे। यह योजना ग्रुप के सभी प्रतिष्ठानों बंसल ड्रेसेज व बंसल साडीज खजांची मार्केट, बंसल लाईफस्टाइल पंचसती सर्किल एवं बंसल गारमेन्ट्स, सुधीर ट्रेडर्स रोशनीघर चैराहा पर लागू है। इस योजना में निश्चित उपहार ही है जो कि योजना के अंत में दिये जायेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |