Gold Silver

अप्रैल में आएगा VDO प्री-परीक्षा का रिजल्ट, मई में होगी मुख्य परीक्षा

राजस्थान में 5 हजार 396 पदों के लिए आयोजित हुई ग्रामीण विकास अधिकारी प्री-भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल में जारी होगा। कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरी प्रशाद शर्मा ने बताया कि फिलहाल छात्रों द्वारा दर्ज कराई गई आपत्तियों की जांच हो रही है। जिसमें अभी कुछ और वक्त लगेगा। ऐसे में मार्च में रिजल्ट जारी नहीं होगा।

शर्मा ने बताया कि नॉर्मलाइजेशन को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में फाइनल रिजल्ट के बाद ही एक्सपर्ट कमेटी नॉर्मलाइजेशन को लेकर फैसला लेगी। इसके बाद मई महीने में VDO मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें प्री-परीक्षा पास कर चुके 81 हजार (कुल पदों से 15 गुना अभ्यर्थियों) का सिलेक्शन किया जाएगा।

प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले ही राजस्थान सरकार ने ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती में 1500 पद बढ़ा दिए हैं। पहले जहां ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 3,896 पदों पर भर्ती होनी थी। वहीं, अब 5 हजार 396 पदों पर भर्तियां होंगी। कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके तहत अब कुल पदों में से 4,557 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र (सामान्य) और 839 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित होंगे।

Join Whatsapp 26