
RO-EO भर्ती एग्जाम का रिजल्ट जारी, 309 अभ्यर्थियों का होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन







खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्वायत्त शासन विभाग में कुल 111 (EO के 90 और RO के 21) पदों के लिए यह परीक्षा हुई थी। प्रोविजनल लिस्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 309 अभ्यर्थियों का चयन किया है।
कुल 4 लाख 37 हजार 870 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 23 मार्च को दोबारा आयोजित हुई परीक्षा में इनमें से 1 लाख 20 हजार 574 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
प्रोविजनल लिस्ट में शामिल 309 अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसमें सफल रहने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम चयन सूची में स्थान मिलेगा। इसके बाद आयोग फाइनल रिजल्ट जारी करेगा और चयनित अभ्यर्थियों की सूची नियुक्ति के लिए विभाग को भेजी जाएगी।
300 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि RO-EO भर्ती परीक्षा में लगभग 300 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है। इन अभ्यर्थियों ने पांच विकल्प वाले प्रश्नों में से 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया था। मेहता ने यह भी बताया कि एक अभ्यर्थी का परिणाम प्रशासनिक कारणों से रोक दिया गया है, जबकि चार अभ्यर्थियों के मामले न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण उनका परिणाम सील्ड कवर में रखा गया है।

