
REET मेंस लेवल-2 SST का रिजल्ट जारी, दोगुना उम्मीदवारों को किया गया शॉर्टलिस्ट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-2 SST का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसके लिए परीक्षा करवाई थी। ऐसे में बोर्ड ने SST के 4172 हजार पदों के लिए कुल दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिन्हें डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद 3593 अभ्यर्थियों नॉन टीएसपी (ट्राइबल सब प्लान) क्षेत्र जबकि 658 अभ्यर्थियों टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। वहीं लेवल-2 के शेष 7 सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की सम्भावना है। जबकि लेवल-1 का रिजल्ट कर्मचारी चयन बोर्ड ने 26 मई को ही जारी कर दिया था। जिसमें 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।


