Gold Silver

नकल करने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट होगा रद्द, रीट के जयपुर कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर गिरफ्तार

जयपुर। रीट पेपर लीक मामले में स्ह्रत्र ने जयपुर के जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार कर लिया है। स्ह्रत्र टीम ने दो दिन तक पाराशर से पूछताछ की। अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बर्खास्त अध्यक्ष डीपी जारौली को भी स्ह्रत्र पूछताछ के लिए बुलाएगी। प्रदीप पाराशर और डीपी जारौली को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी।
को प्रदीप पाराशर ने बर्खास्त किए गए बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली पर रामकृपाल मीणा को शिक्षा संकुल में लगाने का आरोप लगाया है। रामकृपाल मीणा से पूछताछ में पता लगा था कि प्रदीप पाराशर ने ही पेपर शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम से दिया था। जहां से पेपर भजनलाल, पृथ्वीलाल मीणा सहित नकल गिरोह तक पहुंचाया गया था।
एडीजी स्ह्रत्र अशोक राठौड़ का कहना है कि क्रश्वश्वञ्ज परीक्षा को जिन अभ्यर्थी ने नकल के सहारे पास किया है, उनकी बोर्ड से डिटेल लेकर रिजल्ट रद्द करवाया जाएगा। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित करवा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ​​​ ऐसे 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
कॉल रिकॉर्ड से पेपर लेने वालों का खुलेगा राज
स्ह्रत्र भजनलाल, रामकृपाल मीणा, उदाराम बिश्नोई से लेकर प्रदीप पाराशर के कॉल रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है। भजनलाल के कॉल रिकॉर्ड के आधार पर ने अजमेर में ऑफिस से कुछ अभ्यर्थियों का डाटा भी लिया है। अब इन्हीं क्र
मंत्री सुभाष गर्ग,पाराशर व जारौली करीबी दोस्त
राज्य सभा सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने एक दिन पहले ही तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े हुए लोग ही पेपर लीक के मास्टरमाइंड है। प्रदीप पाराशर को 2011 और 2012 में कांग्रेस सरकार में भी आरटेट परीक्षा में कोऑर्डिनेटर बनाया गया था। तब बोर्ड चेयरमैन सुभाष गर्ग थे। प्रदीप पाराशर, मंत्री सुभाष गर्ग और बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली तीनों ही करीबी दोस्त हैं। ऐसे में प्रदीप पाराशर को शिक्षा संकुल में कोऑर्डिनेटर बनाया गया था।

Join Whatsapp 26