
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की 15 और यूनिट का रिजल्ट जारी: अब फिजिकल टेस्ट के बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन






राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अपडेट हो गया है। प्रदेशभर में 4588 पदों के लिए पर भर्ती के लिए 13 से 16 मई और फिर 2 जुलाई लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके बाद 24 अगस्त को घोषित 21 यूनिट/बटालियन का रिजल्ट जारी हुआ था। वहीं, अब भीलवाड़ा, जालोर, झालावाड़, 8वीं बटालियन आरएसी दिल्ली, 11वीं बटालियन आरएसी दिल्ली, 13वीं बटालियन (जेल सुरक्षा) आरएसी जयपुर, पुलिस कमिश्नरेट, जयपुर, पुलिस कमिश्नरेट, जोधपुर, जिला – जोधपुर ग्रामीण, कोटा शहर, दूरसंचार, जीआरपी अजमेर, उदयपुर, बाड़मेर और कोटा ग्रामीण का रिजल्ट जारी किया गया है। जिसे एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स को अब पीईटी/पीएसटी परीक्षा देनी होगी। इसमें सिलेक्ट होने के बाद मेरिट के आधार पर उनका अंतिम चयन होगा। पीईटी परीक्षा के लिए चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर दी हुई है। एक बार फिर रिजल्ट को क्रॉस चेक किया जा रहा है। ताकि किसी तरह की गलती या भूल की गुंजाइश न रहे।


