
12वीं कला और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम कल






बीकानेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से सीनियर सैकेंडरी कला और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी होगा। यह परिणाम दोपहर 12.15 बजे बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री जारी करेंगे। 12वीं कला में 652610 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए है। वरिष्ठ उपाध्याय में 4058 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जाएगा।


