दसवी परीक्षा का परिणाम आज दोपहर तीन बजे होगा घोषित

दसवी परीक्षा का परिणाम आज दोपहर तीन बजे होगा घोषित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी, प्रवेशिका और सेकेंडरी(व्यवसायिक) एग्जाम का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जयपुर में घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शिक्षा संकुल के कॉन्फ्रेंस हाल में यह परिणाम घोषित करेंगे। पिछले साल कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए थे और बोर्ड का रिजल्ट 99.56 प्रतिशत रहा था। यह बोर्ड इतिहास में सबसे ज्यादा था, ऐसे में इस बार का रिजल्ट इससे कम ही रहेगा।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के लिए इस वर्ष 10 लाख 36 हजार 626 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया। इसी तरह प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,229 और माध्यमिक( व्यवसायिक ) के लिए 56,215 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रिजल्ट्स बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगें। गौरतलब है कि राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं आट्‌र्स, साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट्स पहले ही घोषित किए जा चुके हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |