
कॉन्सेप्ट में रिजल्ट महोत्सव – 2024 का आयोजन






कॉन्सेप्ट में रिजल्ट महोत्सव – 2024 का आयोजन
बीकानेर। पटेल नगर स्थित कॉन्सेप्ट इन्स्टीट्यूट द्वारा रिजल्ट महोत्सव 2024 का आयोजन स्थानीय शुभम् गार्डन में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विशिष्ट अतिथियों डॉ. इहीना तिन्ना, आईएएस अनुप्रिया चौधरी तथा राष्ट्रपति सम्मानित दीपक जोशी एवं कॉन्सेप्ट की सम्पूर्ण टीम द्वारा माँ शारदे के दीप प्रज्ज्वलन से की गयी । सर्वप्रथम नीट एवं आईआईटी में चयनित सभी बच्चों को साफा एवं माला पहनाकर उनका अभिनन्दन संस्थान के प्रबन्ध निदेशक श्री भूपेन्द्र मिढ़ढा एवं टीम बॉयोलॉजी एवं आईआईटी द्वारा किया गया। पुरस्कार स्वरूप इन विद्यार्थियों को रेंक अनुसार 5100/-, 2100/- रूपये के चैक के साथ – साथ मेडल तथा प्रशस्ति पत्र विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये ।
नीट में तुषार शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया और ललित नायक, गौरी सोनी, इशिता उपाध्याय, जितेन्द्र चौधरी, सुनील मूण्ड सरीके कई होनहार विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपनी सीट को ख्यातिनाम मेडिकल कॉलेजों में सुनिश्चित किया। आईआईटी में भी पुराने इतिहास को पुरजोर तरीके से दोहराते हुए आशीष चौधरी, पलाश लाहोटी, ऐश्वर्य बिश्नोई, अक्षय कुमार, कार्तिक अग्रवाल, प्रतीक सुथार, अजय सोनी, निशान्त प्रजापत सरीके कुल 58 विद्यार्थियों ने संस्थान ने ना केवल राज्य स्तर पर बल्कि सम्पूर्ण भारत में गौरवान्वित किया ।
पुरस्कार वितरण के अलावा विद्यार्थियों के साथ आये अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे।
डॉ. इहीना तिन्ना ने अपने उद्घोष में बच्चों का मोटिवेट करते हुए सफलता के लिए कुछ महत्वपूर्ण सूत्र बताए। उन्होंने बताया कि यदि ठान लिया जाए और अपने लक्ष्य को जान लिया जाए तो मन्जिल दूर नहीं। उन्होंने अपने स्वयं के उदाहरण तथा माता पिता के बड़े योगदान को बताया । इसी क्रम में आइएएस अनुप्रिया चौधरी व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता श्रीमान् दीपक जोशी ने भी अपने उद्घोष से बच्चों को ऊर्जावान बनाए रखा।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक भूपेन्द्र मिढढा ने बताया कॉन्सेप्ट में बच्चों की समस्त समस्याओं एवं जरूरत को ध्यान में रखकर अपनी शिक्षण प्रणाली को बनाया गया है, जिससे विद्यार्थियों के सेलेक्शन की सम्भावना बढ जाती है, अर्थात् कॉन्सेप्ट के लिए हर बच्चा खास है चूंकि हमें उसकी हर जरूरत का अहसास है।
मंच का संचालन श्री ज्योति प्रकाश रंगा एवं डॉ. हेमन्त जी बोहरा द्वारा किया गया।


