पाबंदियां खत्म, बिना एग्जाम पास नहीं, कब होंगे स्कूल एग्जाम, सब कुछ जानिए

पाबंदियां खत्म, बिना एग्जाम पास नहीं, कब होंगे स्कूल एग्जाम, सब कुछ जानिए

खुलासा न्यूज़, बीकानेर.   राज्य में स्कूली एग्जाम अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकते हैं, जबकि आठवीं बोर्ड एग्जाम एक बार फिर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की परीक्षाओं के साथ होंगे। इस बार भी कोरोना के कारण नया सेशन 2022-23 अप्रेल में समय पर शुरू नहीं हो सकेगा।मार्च से अप्रैल के पहले सप्ताह तक बोर्ड एग्जाम होंगे। इसके ठीक बाद स्कूल्स में एग्जाम शुरू हो जाएंगे। अप्रैल में ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। पिछले दो साल से स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम ही पास किया जा रहा था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। कोरोना की तीसरी लहर भी लगभग खत्म हो चुकी है। तमाम पाबंदियां खत्म हो गई है। ऐसे में स्कूल में एग्जाम पर फिर से कोई पाबंदी लगने की उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है। ऐसे में इस बार बिना एग्जाम पास नहीं होंगे। इतना ही नहीं ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी, लेकिन एग्जाम ऑफलाइन ही देना होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |