ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आह्वान पर रेल कर्मचारियों का ओल्ड पेशन बहाली के लिए चेतावनी दिवस मनाया

ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आह्वान पर रेल कर्मचारियों का ओल्ड पेशन बहाली के लिए चेतावनी दिवस मनाया

देशव्यापी एक दिवसीय चेतावनी दिवस”

खुलासा न्यूज । ऑल इंडिया रेलवे मैच फेडरेशन के आह्वान पर संगठन के लाल सिपाहियों द्वारा सन 2023 पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन वर्ष के रूप मैं मनाया गया, जिसमें जन जागरण,जनसभाएं से लेकर मसाला जुलूस तक अनेकों कार्यक्रम किए गए, दिनाँक 10 अगस्त 2023 को संघठन के लाल सैनिकों द्वारा महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा जी के आह्वान पर दिल्ली की सड़कों को लाल रंग से पाटते हुए लाखों कार्यकर्ता रामलीला मैदान में एकत्रित हुए और अपनी एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली की पुरानी पेंशन की आवाज को बुलंद करते हुए मुखर स्वर से दिल्ली की बेहरी दीवारों को सुनवाने का काम किया तथा सरकार पर अनेकों दबाव बनाते हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु अनेकों सस्तुतियों के साथ-साथ कमेटी तक गठित करवाने का काम किया,*

*इसी परिपेक्ष में दिनांक 12 जुलाई 2024 को 1960 की रेल हड़ताल के शहीदों को नमन करते हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु देशव्यापी एक -दिवसीय चेतावनी दिवस पर अवध आसाम गाड़ी लालगढ स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया ।

कॉम प्रमोद यादव एव ब्रजेश ओझा ने अपने सँयुक्त उद्धबोधन कर कर्मचारियों को बताया कि इस दिन 1960 में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन द्वारा मजदूरों की मांग मनवाने हेतु देशव्यापी हड़ताल आयोजित की जिसमें हमारे संगठन के कई सैनिकों को अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा उन सभी लाल शहीद सैनिकों को नमन करते है
शहीदों को नमन करते हुए इस दिन को ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन ” के आह्वान पर पूरे देश में ” चेतावनी दिवस” बनाया जा रहा है केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को अनदेखा कर रही है ओर विलंब करते जा रही है ।इस विरोध से चेतावनी देने का काम भी किया जा रहा है हमारे युवा कर्मचारी साथी जो 01-4-2004 के बाद रेलवे मे नियुक्त है उन्हें भारत सरकार ने न्यू पेशन स्कीम मे रखा है जो हमारे कर्मचारियों व उनके परिवार के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
एनपीएस पर चोट करते हुए पुरानी पेंशन बहाली हेतु यही आंदोलन 1960 के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कॉम गणेश वशिष्ठ एवं कॉम दिनेश सिंह ने अपने चिर परिचित अंदाज मे प्रदर्शन का तापमान बढ़ाने का काम किया और हुंकार बरते हुए युवाओं को आह्वान किया की यदि अभी भी नींद नही टूटी है तो जाग जाए और ओल्ड पेशन की बहाली मे अपना योगदान दे । कॉम विजय श्रीमाली ने समापन भाषण में आए हुए सभी साथियों का अभिवादन किया और बताया कि सरकार को संगठन द्वारा वार्ता पर मजबूर कर दिया गया है और यदि हम इसी प्रकार संघर्ष करते रहे तो निश्चित ही ओल्ड पेशन भी जल्दी होगी।
इस प्रदर्शन मे कॉम मुस्ताक अली राजेन्द्र खत्री, अंसार अहमद, ,मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, शशिकांत,दीनदयाल, रामहंस,सतवीर, संजीव मलिक, विजय मीना , सोनू कुमार, विष्णुदत्त, प्रहलाद,लक्ष्मण, नवीन, संजय, विष्णुपाल सिंह, कुलदीप ,सुनील, मनोज मारू, देवी सिंह,सब्बीर, सुनील,पवन, राजकुमार, रउफ, अब्दुल अज़ीज,कुलदीप, सत्तार, विनोद के साथ बहुत से रेल कर्मचारी मौजूद रहे ।
बीकानेर मंडल मे सभी शाखाओ सूरतगढ़ हनुमानगढ़,भटिंडा, श्रीगंगानगर, हिसार सिरसा, लालगढ, चूरू, रतनगढ़ बीकानेर मे कर्मचारियों द्वारा न्यू पैंशन का विरोध हो रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |