Gold Silver

रेस्तरां-कैफे बंद होने के कगार पर,व्यापारियों में रोष

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो लोकल फोर वोकल की बातें की जा रही है। वहीं दूसरी ओर उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिये सरकार किसी प्रकार से गंभीरता नहीं दिखा रही है। हालात यह है कि अब उद्योग धंधे बंद होने के कगार पर पहुंच रहे है। इसको लेकर मंगलवार को छोटे बड़े 30 से ज्यादा रेस्तरां मालिकों की बैठक हुई। जिसमे कोरोना और लॉकडाउन की वजह से हो रही दिक्कतों पर मंथन किया गया। बैठक में रोष जताया गया कि 8 बजे का कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन की कमरतोड़ मार उनको उभरने नहीं दे रही है। मीटिंग में निर्णय लिया गया की बीकानेर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाये की इन रेस्ट्रां और केफे को इससे राहत मिले। पिछले पांच महीनों से लॉकडाउन की मार इनको बन्द होने के कगार पर ले आयी है। अब ये बन्दिश आखिरी कील का काम कर रही है। बड़े बड़े होटल और बाहरी मल्टी नेशनल कम्पनी जैसे डोमीनोस को सभी प्रकार की छूट राष्ट्रीय स्तर पर मिली हई है, फिर लोकल फोर वोकल का नारा बेमानी लगता है। सरकार और नगर प्रबंधन से अनुरोध है की इस पर गौर करें और छोटे रेस्तरां व्यवसायों को इस समस्या से छूट मिले।

Join Whatsapp 26