श्रमिकों की समस्या का किया हाथों हाथ निस्तारण

श्रमिकों की समस्या का किया हाथों हाथ निस्तारण

बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्रम विभाग बीकानेर एवं बीकानेर राजमिस्त्री भवन निर्माण मजदूर संघ के तत्वावधान में राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत भवन निर्माण मजदूरों की समस्या के समाधान हेतु निशुल्क शिविर गुरुवार को जनेश्वर भवन मे आयोजित किया गया। प्रदेश सचिव राजकुमार किराड़ू ने बताया कि शिविर का उद्धघाटन पूर्व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी जनार्दन कल्ला ने किया । शिविर में 80 पंजीकृत कामगार मजदूरों की समस्याएं आई। जिसमें से कुछ मजदूरों की समस्या का निस्तारण श्रम विभाग के इंस्पेक्टर मोहित शर्मा ने शिविर स्थल पर ही कर दिया। 20 नए आवेदन प्राप्त प्राप्त हुए। बीकानेर राजमिस्त्री भवन निर्माण मजदूर संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि शिविर में 3 ई मित्र मशीनों के द्वारा श्रमिकों के दस्तावेज की जांच की गई एवं उनके दस्तावेज मेंं आ रही त्रुटियों से उनको अवगत करवाया गया। संस्थान द्वारा एक संपर्क नंबर 9772203056 जारी किए गए तथा भविष्य मे कामगार मजदूरों की मदद हेतु हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया गया ।
शिविर मेंं पार्षद आनद सिंह सोढा, शिव शंकर बिस्सा, वसीम फिरोज, मनोज मेघवाल, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हुसैन,सुनील सारस्वत,आज़म अली, मजदूर संघ के गौरीशंकर व्यास, नवीन आचार्य,शबनम बानो,सुरेन्द्र व्यास, मोहन किराड़ू,मुरली गहलोत,ओम कूकना,राम स्वामी,राजकुमार खडग़ावत,राजकुमार पंवार,गोरधन दास व्यास,मनोज किराड़ू,शिव गहलोत,शब्बीर पडि़हार, मनोज शर्मा, किशोर व्यास, जोगेन्द्र दम्माणी, रामचंद्र ओझा,लक्ष्मीकांत बिस्सा,राजा किराड़ू,किशन किराडू पंकज किराड़ू,अमित व्यास,आशीष किराड़ू,नंदकिशोर बिस्सा आदि ने अपनी सेवाएं दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |