
एक विद्यार्थी के प्रवेश पर दो पौधे लगाने का संकल्प






बीकानेर। जिले के तहसील लूणकरनसर में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालवास में विद्यार्थी के नव प्रवेश के समय दो पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। प्रधानाध्यापक खुमाणा राम सारण ने बताया कि प्रवेशोत्सव को वृक्षारोपण से जोड़ते हुए एक बालक बालिका के प्रवेश पर दो पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। एक पौधा विद्यालय व अन्य सार्वजनिक स्थान पर लगाने तथा एक पौधा नव प्रवेशित बालक बालिका के घर में लगाने का संकल्प लिया गया। सारण ने पौधों की समुचित देखभाल कर पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम योगदान देने की बात कही। प्रवेशोत्सव प्रभारी दीपिका साँखला ने अभिभावकों से अपने बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिला कर सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाने तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।


