समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा कोलायत में बैठक रखी गई। बैठक में श्री क्षात्र पुरुषाद्घर्थ फाउंडेशन के गठन की आवश्यकता व उसके उद्देश्यों पर चर्चा की गई। समाज के युवाओं में पिछले कई वर्षों से व्यवस्था के प्रति आ रहे नकारात्मक भावों को समाप्त कर सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करते हुए समाज व राष्ट्र के उत्थान में भागीदार बनने। संविधान द्वारा प्राप्त संवैधानिक साधनों का इस्तेमाल कर गांव व कस्बे के गरीब पीडि़त व शोषित को न्याय व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु काम करने, राजनीतिक, सामाजिक प्रशासनिक क्षेत्र में काम करने वाले समाज के व्यक्तियों का आपस मे सामंजस्य स्थापित करने, शिक्षा, सरकारी भर्तियों व रोजगार के लिए समाज के युवाओं को तैयार करने आदि उद्देश्यों को लेकर बैठक में बताया गया। केंद्र सरकार की शिक्षा व नोकरियों में आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए संगठन द्वारा प्रदेश स्तर पर किये जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया गया।बैठक में श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की केंद्रीय टीम के सदस्य राम सिंह चरकड़ा,खींव सिंह सुल्ताना,जुगल सिंह बेलासर,नवीन सिंह भवाद,रिछपाल सिंह बगसेऊ,श्री क्षत्रिय युवक संघ के रेवंत सिंह जाखासर.सतपाल सिंह हाडला महेन्दर सिंह भोलासर राजपाल सिंह . आदि शामिल हुए।इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सतपाल सिंह रावलोत ने बताया कि क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने सदैव समाज सेवा और एकता का परिचय दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |