संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का निस्तारण 30 की बजाय 12 दिन में करें- जिला कलेक्टर

संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का निस्तारण 30 की बजाय 12 दिन में करें- जिला कलेक्टर

– बॉर्डर एरिया के एसडीएम, तहसीलदार अलर्ट मोड पर रहें, जनसुनवाई भी करें
– रास्ता खोलने को लेकर एक मई से चलेगा अभियान
– राजस्व अधिकारी बिजली, पानी और चिकित्सा व्यवस्था की करें नियमित मॉनिटरिंग
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि अधिकारीगण संपर्क पोर्टल पर परिवेदनाओं का निस्तारण 30 दिन की बजाय 12 दिन में करें ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सके। साथ ही कहा कि संपर्क पोर्टल पर आए प्रकरणों को अधिकारी खुद देखें। श्रीमती वृष्णि शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक ले रही थी।

 

बॉर्डर एरिया में अलर्ट मोड पर रहें अधिकारी, जनसुनवाई भी करें
जिला कलेक्टर ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बॉर्डर एरिया के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को अलर्ट मोड पर रहने व पटवारी, गिरदावर इत्यादि को भी अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय सरपंच, बीडीओ, पुलिस, आर्मी, बीएसएफ से भी नियमित संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार को बॉर्डर एरिया में जनसुनवाई करने के निर्देश भी दिए। जिला कलेक्टर ने ईमित्रों का नियमित निरीक्षण करने, अवैध गतिविधियों पर नजर रखने, कहीं भी कोई अवैध गतिविधि मिलने पर इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को देने, स्थानीय सोशल मीडिया पर नजर रखने और कोई झूठी खबर ना फैल पाने को लेकर अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया।

 

रास्ता खोलने को लेकर 1 मई से चलेगा एक माह का अभियान
बैठक में जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को रास्ता खोलने के प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए 1 मई से एक माह का अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ से प्राप्त प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने, जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग रोकने, जमीन की आवश्यकता वाली बजट घोषणाओं की क्रियान्विति जल्द सुनिश्चित करने हेतु जल्द लैंड अलॉटमेंट करने, गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमणों को हटाने, भऱण पोषण के मामले त्वरित निस्तारण करने, कृषि भूमि का गैर कृषि भूमि कार्यों में उपयोग मामलों में कार्रवाई करने, अतिक्रमण हटाने, फसल खराबा के बकाया प्रकरण जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।

 

बिजली, पानी और चिकित्सा को लेकर करें नियमित मॉनिटरिंग
जिला कलेक्टर ने आगामी दो महीनों में भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि पानी, बिजली और चिकित्सा व्यवस्था को लेकर नियमित मॉनिटरिंग करें। साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी लें। उन्होने कहा कि मैंटिनेंस को लेकर बिजली का कट कहीं लगता है तो इसकी सूचना स्थानीय मीडिया में दी जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो। 4 मई को रीट परीक्षा के चलते बिजली की निर्बाध व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत, एडीएम सिटी रमेश देव, एसीएम सुमन शर्मा समेत सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |