Gold Silver

नीट में कथित गड़बड़ियों के खिलाफ बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पारित, भाजपा ने किया विरोध

बंगाल विधानसभा में बुधवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा के बाद इसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। हालांकि, राज्य में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इसे लेकर कड़ा विरोध किया दर्ज कराया है।

वहीं, प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने नीट में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए इसे आजाद भारत में शिक्षा क्षेत्र का सबसे बड़ा घोटाला बताया।

भाजपा ने किया विरोध

इधर, भाजपा विधायक शंकर घोष ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि नीट मामले में तृणमूल को चर्चा करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि शिक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा घोटाला ममता बनर्जी के शासनकाल में बंगाल में हुआ है। इस सत्र में तृणमूल तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने में जल्दबाजी के खिलाफ भी शुक्रवार को प्रस्ताव लाएगी।

Join Whatsapp 26