
शहरवासी हो जाएं सावधान,न निकले इन इलाकों से,देखे विडियो






बीकानेर। शहर में कोरोना की दस्तक के साथ ही पुलिस व प्रशासन में सतर्कता दिखाते हुए कफ्र्यू वाले इलकों में पुलिस,होमगार्ड,एसटीएफ के जवानों को मुस्तैद कर दिया है। वहीं थानाधिकारी भी बड़ी मुस्तैदी से गश्त लगा रहे है। इन क्षेत्रों के लोगों से घरों से न निकलने की हिदायत दी गई है। वहीं शहरवासियों को स्पष्ट निर्देश दिए गये है कि वे रानीसर बास व फड़बाजार के इलाकों की ओर जाने वाले रास्तों से न निकलें ताकि पुलिस अपना काम बेहतर तरीके से कर सके। उधर इन दोनों इलाकों में जवानों की टीमों ने इस ओर आने वाले रास्तों पर आवाजाही मना कर दी है।
https://youtu.be/UUG4LDGwvsY
https://youtu.be/3pKGBOSnsxE


