
पेयजल की समस्या से परेशान है वार्ड 47 के वाशिंदे, आंदोलन की चेतावनी दी






बीकानेर। वार्ड नं. 47 ललवानी मोहल्ला नई लाईन गंगाशहर टाटा पवार के पास सामने वाली गली में पिछले लंबे समय से पेयजल की समस्या से मोहल्लेवासी परेशान है। इस संबंध में मोहल्लेवासियों ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर समस्या के समाधान की मांग की है। मोहल्लेवासियों ने अवगत कराया कि गौतम चौक नजदीक पीने के पानी की भारी किल्लत है। पिछले 2 साल से इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। समय समय पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को लिखित शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस मुह बाहे खड़ी है।
विभाग दवारा कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। जिला कलक्टर से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की गई है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यदि पेयजल की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


