
पानी की समस्या से इस वार्ड के निवासी त्रस्त, धरने पर बैठे, देखें वीडियों…






बीकानेर. पानी की समस्या से त्रस्त वार्ड नंबर 25 के निवासी आज नया शहर टंकी एईएन ऑफिस पर पार्षद प्रतिनिधि मुजीब खिलजी के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए हैं। 100/125 की तादाद में महिला पुरुष पानी की मांग को लेकर आर पार की लड़ाई को लेकर अड़ गए हैं। पिछले 3 बरसों से वार्ड नंबर 25 के निवासी पानी को लेकर पीएचडी प्रशासन के विभिन्न स्तर के अधिकारियों से सुचारू आपूर्ति की मांग करते आ रहे हैं लेकिन किसी भी तरह की समस्या का निदान अब तक नहीं हो पाया है। पीएचईडी के लापरवाह और उदासीन रवैया से तंग होकर वार्ड वासियों ने आज निश्चय किया है कि पानी आपूर्ति की समुचित व्यवस्था के बारे में फैसला होने के बाद ही आर पार की लड़ाई लड़ धरने से उठेंगे अन्यथा यह धरना जारी रहेगा और आगे एसई ऑफि स के सामने धरने पर बैठेंगे।


