Gold Silver

भूकंप के झटको से सहमे शहरवासी

पिंडवाड़ा। सिरोही व पिंडवाड़ा में रविवार रात 8.53 बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान भूकंप की तेज आवाज व कंपन होने से लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल गए। थोड़ी देर बाद में मकानों में पहुंचे लोगो ने दीवारों में भूकंप से आई दरारों को देखा। पिंडवाड़ा के सदर बाजार, भूत बंगला, राजपूतवास, रेबारी वास सहित अन्य क्षेत्र के मकानों में भूकंप दरारें आने के समाचार मिले हैं। इससे लोगो के मन मे देर रात तक डर बना रहा। भूकंप को लेकर उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह देवल ने शहर व आसपास के गांवों में भूकंप आने की पुष्टि की। इधर, सिरोही में भी लोगो ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के झटके महसूस होते ही कुछ लोग घरों से बाहर निकल गए।

Join Whatsapp 26